कार्यक्रम के विवरण
अति प्राचीन काल से ही भारत में कुम्भ मेले लगते आ रहे हैं। इन मेलों ने आध्यात्मिक लक्ष्यों को सामान्य जनता की दृष्टि के सामने अनवरत रूप से बरकरार रखा है।
— परमहंस योगानन्द
हमारे प्रिय गुरुदेव के इन शब्दों से प्रेरित होकर, योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया (वाईएसएस) कुम्भ मेलों के दौरान शिविरों का आयोजन करती रही है। इसी तरह, हम अगले साल की शुरुआत में प्रयागराज (इलाहाबाद) में आयोजित होने वाले कुम्भ में वाईएसएस शिविर लगाने की योजना बना रहे हैं। वाईएसएस/एसआरएफ़ के भक्तों का इस शिविर में आने के लिए स्वागत है।
यह शिविर 10 जनवरी से 15 फरवरी, 2025 तक कुम्भ मेला मैदान पर संचालित होगा। इस अवधि में पौष पूर्णिमा (सोमवार, 13 जनवरी), मकर संक्रांति (मंगलवार, 14 जनवरी), मौनी अमावस्या (बुधवार, 29 जनवरी), वसंत पंचमी (सोमवार, 3 फरवरी) और माघ पूर्णिमा (बुधवार, 12 फरवरी) के स्नान दिवस शामिल होंगे।
कुम्भ मेले में शिविर अवधि के दौरान, भक्तों के समय को आध्यात्मिक रूप से परिपूर्ण बनाने के लिए वाईएसएस संन्यासियों द्वारा विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। इनमें सुबह और शाम सामूहिक ध्यान, कीर्तन और सत्संग शामिल होंगे।
कार्यक्रम की जानकारी
पंजीकरण शुल्क ₹ 2000 प्रति व्यक्ति है।
शिविर की सुविधाएँ मुख्य रूप से वाइएसएस भक्तों के लिए हैं। फिर भी, हम समझते हैं कि बुजुर्ग माता-पिता और संबंधी भी इस तीर्थयात्रा में सम्मिलित होना चाह सकते हैं। यदि आपके परिवार के सदस्य या निकट मित्र/संबंधी भी आपकी यात्रा मंडली का हिस्सा बनने में रुचि रखते हैं, तो उनका भी इसमें शामिल होने के लिए स्वागत है।
पंजीकरण अब खुला है!
डिवोटी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करें :
शीघ्र एवं आसानी से पंजीकरण के लिए, कृपया नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन पंजीकरण करें।
वाईएसएस हेल्पडेस्क से सम्पर्क करके पंजीकरण करें :
कृपया (0651) 6655 506 पर कॉल करें या राँची आश्रम हेल्पडेस्क को ईमेल करें और निम्नलिखित जानकारी प्रदान करें :
- आपका पूरा नाम
- आयु
- लिंग
- पता
- ईमेल
- फ़ोन नम्बर
- वाईएसएस पाठमाला पंजीकरण संख्या (या एसआरएफ़ सदस्यता संख्या)
- आपके समूह के अन्य सदस्यों (यदि कोई है तो) का पूरा नाम, आयु, एवं लिंग तथा उनका आपसे सम्बन्ध
- आपके आगमन एवं प्रस्थान की तिथियाँ (कृपया अपने आगमन और प्रस्थान के लिये दो प्राथमिकतायें सुझाएँ)
आप अपने मोबाइल या ईमेल पते पर भेजे गए भुगतान लिंक के जरिए राशि जमा कर सकते हैं। यदि आपकी पहली पसंद की तिथियों पर अत्यधिक भक्त होंगे, तो आपको वैकल्पिक तिथियाँ आवंटित की जा सकती हैं। हम यथासंभव आपकी पहली पसंद को वरीयता देने का प्रयास करेंगे। हम ईमेल/एसएमएस द्वारा आपके आवास की पुष्टि करेंगे, जिसे आप कृपया कुंभ मेला शिविर में अपने साथ लेकर आएँ।
एसआरएफ़ भक्तों के लिए पंजीकरण :
शिविर में वाईएसएस द्वारा आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रमों में पंजीकरण करने, भाग लेने, और भोजन का आनंद लेने के लिए एसआरएफ़ भक्तों का स्वागत है। शिविर में रहने की साधारण व्यवस्था को देखते हुए, हमारा सुझाव है कि वे पास के होटलों में रहें; हालाँकि, यदि वे वाईएसएस शिविर में रहना पसंद करते हैं, तो हम उनके रहने की व्यवस्था करेंगे।
पंजीकरण के लिए, कृपया ईमेल द्वारा वाईएसएस हेल्पडेस्क से संपर्क करें और ऊपर बताए गए उनके सभी विवरण प्रदान करें। अत्यधिक संख्या में भक्त होने की स्थिति में आपको वैकल्पिक तिथियाँ आवंटित की जा सकती हैं। कृपया अपनी यात्रा योजना की दो अलग-अलग प्राथमिकताएँ बताएँ।
कृपया ध्यान दें :
- पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर : विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध सीमित आवास सुविधाओं के कारण, आवास की आवश्यकता वाले पंजीकरणों की पुष्टि पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।
- चूंकि शिविर में सुविधाएँ सीमित हैं, इसलिए केवल उन्हीं लोगों को शिविर में रहने की अनुमति दी जाएगी जिनके आवास की पुष्टि वाईएसएस द्वारा की गई है। आपसे अनुरोध है कि अपने साथ ऐसे मित्रों और परिवार के सदस्यों को न लाएँ जिनके पास ऐसी पुष्टि नहीं है।
- यदि आपके पंजीकरण की पुष्टि हो गई है, लेकिन आप उपस्थित नहीं हो पाते हैं, तो पंजीकरण शुल्क न तो वापस किया जाएगा और न ही किसी अन्य व्यक्ति को हस्तांतरित किया जाएगा।
वाईएसएस शिविर में आवास की व्यवस्था आगमन और प्रस्थान के दिनों सहित चार दिन और तीन रातों तक सीमित है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिकतम संख्या में भक्तगण अपने स्नान और अन्य अनुष्ठानों को पूर्ण करते समय सीमित सुविधाओं का उपयोग कर सकें।
शिविर में आवास की व्यवस्था रेत पर लगाए गए टेंटों में होगी, जिनके फर्श पर घास-फूस होगा तथा ऊपर तिरपाल बिछाया जाएगा।
- बिस्तर, तकिए, और कंबल उपलब्ध कराए जाएँगे, लेकिन कृपया अपनी चादरें, तकिए के कवर, और स्लीपिंग बैग स्वयं लेकर आएँ
- जनवरी और फरवरी में मौसम अत्यधिक ठंडा रहेगा, इसलिए सर्दियों के पूरे कपड़े, जैसे कि रजाई, स्लीपिंग बैग, स्वेटर, टोपी, और मोजे लाना न भूलें। आप रेनकोट या छाता भी ला सकते हैं, क्योंकि इन महीनों में कभी-कभी बारिश हो सकती है, मच्छर भगाने वाली क्रीम, टॉर्च, ध्यान का आसन, और व्यक्तिगत उपयोग की अन्य वस्तुएँ भी लाएँ।
भोजन के लिए कोई अलग शुल्क नहीं है।
कृपया ध्यान दें : पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग टेंटों में ठहराया जाएगा, इसलिए परिजनों से अनुरोध है कि वे तदनुसार सामान पैक करें।
कुम्भ मेले में वाईएसएस शिविर का पता
कुम्भ मेला अधिकारियों ने अभी तक भाग लेने वाले संगठनों को स्थल आवंटित नहीं किए हैं। जब स्थल का विवरण और मार्ग का मानचित्र उपलब्ध हो जाएगा, तो हम उसे पोस्ट करेंगे।
जिन लोगों ने पंजीकरण कराया है, उन सभी को शिविर का पता और मार्ग का मानचित्र भी ईमेल/एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा।
मुख्य शिविर का पता
योगदा सत्संग ध्यान केन्द्र, प्रयागराज
468/270, नई बस्ती सोहबतिया बाग,
प्रयागराज (इलाहाबाद),
उत्तर प्रदेश – 211006
फ़ोन : 9454066330, 9415369314, 9936691302
ईमेल : prayagraj@ysscenters.org
पंजीकरण और पूछताछ की जानकारी के लिए संपर्क करें
योगदा सत्संग शाखा मठ – राँची
परमहंस योगानन्द पथ
राँची – 834001
झारखण्ड
फ़ोन : (0651) 6655 506
(सोमवार–शनिवार, सुबह 09:30 – शाम 04:30 बजे तक)
ईमेल : kumbha@yssi.org