गुरु पूर्णिमा

(वाईएसएस संन्यासी द्वारा ध्यान एवं आध्यात्मिक प्रवचन)

रविवार, 21 जुलाई, 2024

सुबह 6:30 बजे

– सुबह 8:30 बजे

(भारतीय समयानुसार)

कार्यक्रम के विवरण

गुरु जागृत ईश्वर है जो शिष्य में निद्राधीन ईश्वर को जगा रहा है।…गुरु सब मनुष्यों में सर्वोत्तम दाता है। स्वयं भगवान के समान ही, गुरु की उदारता की भी कोई सीमा नहीं होती।

— परमहंस योगानन्द

प्रत्येक वाईएसएस भक्त के आध्यात्मिक जीवन में गुरु पूर्णिमा एक पवित्र दिन है, जो हमारे गुरु श्री श्री परमहंस योगानन्द को श्रद्धांजलि अर्पित करने और गहन गुरु-शिष्य संबंध के लिए समर्पित है।

इस पवित्र अवसर को मनाने के लिए वाईएसएस संन्यासी द्वारा एक विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आध्यात्मिक उत्थान करने वाले इस कार्यक्रम में सामूहिक ध्यान, भक्तिपूर्ण चैंटिंग और एक प्रेरक प्रवचन शामिल था।

इस अवसर पर सभी वाईएसएस आश्रमों, केन्द्रों और मंडलियों ने भी व्यक्तिगत कार्यक्रम आयोजित किए।

यदि आप गुरुदेव श्री श्री परमहंस योगानन्द और वाईएसएस गुरुओं की परम्परा के प्रति उनके अनेक आशीर्वादों के लिए अपना प्रेम, निष्ठा और कृतज्ञता व्यक्त करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भेंट दे सकते हैं :

नवागंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

शेयर करें